HNN/ बिलासपुर
सदर थाना पुलिस ने निजी वोल्वो के परिचालक को 22.55 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बृजेश प्रसाद निवासी सुरेश कुमार गांव हरेड तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निहाल चौक के पास नाकाबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इस दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही वोल्वो बस को जाँच के लिए रुकवाया गया। इस दौरान पुलिस को जब परिचालक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसके कब्जे से 22.55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।