HNN/ऊना
ऊना जिले के हरोली में एक निजी बैंक के कर्मचारी पर 3.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला, सुमन वाला, ने आरोप लगाया है कि बैंक के कर्मचारी विवेक और शाखा प्रबंधक गौरव ने मिलकर उनके और उनके पति के संयुक्त खाते से धोखाधड़ी करके यह राशि निकाल ली।
पुलिस ने विवेक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। टाहलीवाल थाना के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस धोखाधड़ी में और कितने लोग शामिल हो सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैंक अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच में पुलिस का सहयोग करने की बात कही है। कृषि लोन विभाग के अधिकारी गौरव चंदेल ने बताया कि विवेक पर पहले भी धोखाधड़ी करने के आरोप लगे थे और उस वक्त भी बैंक ने उससे रिकवरी की थी। इस नए मामले की भी गहनता से जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group