HNN/ हमीरपुर
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। मामला जिला हमीरपुर का है, यहां एक स्कूटी सवार व्यक्ति निजी बस की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान मदन लाल पुत्र सावनमल निवासी तलवाड (जयसिंह पुर) जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, मदन अपनी स्कूटी पर सवार होकर पक्का भरो की तरफ जा रहा था। इस दौरान वह अवहदेवी से हमीरपुर वाया पक्का भरो जा रही निजी बस की चपेट में आ गया।
हादसे में व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस बाबत तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group