निजी गेस्ट हाउस में व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

BySAPNA THAKUR

Nov 30, 2021

HNN/ बिलासपुर

नगर पंचायत तलाई के एक निजी गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मलरांओ के शांता कुमार (42) पुत्र वीरी सिंह के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाई बाजार में स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में शांता कुमार ठहरा हुआ था और यही उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

वही होटल के कर्मचारियों ने जब व्यक्ति का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए जब दरवाजा तोड़ा गया तो सभी के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि व्यक्ति पंखे से लटका हुआ था।

उधर, घुमारवीं डीएसपी अनिल ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं और उसी के आधार पर आगामी कार्यवाही जारी है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: