HNN/ नाहन
नाहन शहर के कच्चा टैंक स्थित रघुनाथ मंदिर के समीप आम का एक पेड़ अचानक गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक ऑल्टो कार (HP71-8093) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। इससे वाहन मालिक को एक लाख के करीब का नुक्सान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पेड़ के धराशायी होने से रघुनाथ मंदिर की पानी की टंकी और दीवार को भी खासा नुक्सान पहुंचा है।
इसके अलावा विद्युत लाइन भी पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं दूसरी तरफ पेड़ गिरने की सूचना तुरंत नगर परिषद को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया। उधर, नगर परिषद के सेनिटरी इंचार्ज सुलेमान ने बताया कि पेड़ को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।