लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा…

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 15, 2022

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। पुलिस ने नाहन मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक की पहचान 22 रोहित पुत्र बलबीर निवासी गाँव कड़ोली तहसील व थाना संगड़ाह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाहन मेडिकल कॉलेज से पुलिस चौकी गुन्नु घाट को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा जब मौके पर पहुंचकर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि रोहित अपनी पत्नी के साथ अस्पताल राउंड नाहन में रह रहा था तथा दुकान में काम करता था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और नाहन मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक की पत्नी और अन्य परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज करवाए परंतु उन्होंने किसी तरह का कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841