HNN/नाहन
विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत नावनी में रविवार को हुए वार्ड मेंबर के उपचुनाव में पंकज कुमार ने 27 मतों से चुनाव जीत लिया है।उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा में अपनाई गई।इस पंचायत में वार्ड मेंबर के लिए कुल 237 मत पड़े, जिसमें पंकज कुमार को 132 और देविंद्र सिंह को 105 मत हासिल हुए। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विजेता उम्मीदवार के समर्थकों ने जमटा बाजार में विजयी जुलूस निकाला।
देर शाम तक ढोल नगाड़ों की धुनों पर समर्थक जश्न मनाते रहे।इस दौरान समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक मित्तल ने बताया कि जिला सिरमौर में रविवार को पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि नाहन विकास खंड की नावनी पंचायत में ही वार्ड नंबर 2 के लिए चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई गई, जिसमें पंकज कुमार 27 मतों से विजयी घोषित किए गए।
उन्होंने बताया कि संगड़ाह विकास खंड की रजाना पंचायत के वार्ड नंबर 7 में कपिल देव और नाहन विकास खंड की बगड़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 में मस्तराम को पहले ही निर्वरोध चुना जा चुका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group