लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में महात्मा गांधी जयंती का आयोजन समारोहपूर्वक मनाया गया

NEHA | 2 अक्तूबर 2024 at 2:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

महात्मा गांधी जयंती का आयोजन बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन के परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवक थे। उनकी शिक्षाएं हमारे पथ को अलौकित करती हैं।


महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। महात्मा गांधी ने न केवल जीवनभर अहिंसा के लिए संघर्ष किया, बल्कि उन्होंने स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और किसानों के अधिकारों के लिए भी कार्य किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने अस्पृश्यता, सामाजिक भेदभाव और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई भी लड़ी। डीसी ने सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से आग्रह किया कि वह गांधी जी के बारे में अधिक से अधिक पढ़ें और उनके आदर्शों को आत्मसात करें। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने प्रभात फेरी भी निकाली, जो दिल्ली गेट, हिंदू आश्रम, बड़ा चौक, गुन्नूघाट, मालरोड़ और चौगान होती हुई स्कूल परिसर में संपन्न हुई।


इसके बाद डीसी मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे, जहां उन्होंने दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें फल वितरित करने के बाद कुष्ठ रोगियों को फल और कंबल भी वितरित किए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सिरमौर विवेक शर्मा, एसएचओ बृजलाल मेहता, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार समेत विभिन्न स्कूलों के अध्यापक स्कूल के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें