HNN/नाहन
नाहनः जिला मुख्यालय नाहन से शुक्रवार दोपहर बाद पांवटा साहिब जा रही एक निजी बस के रास्ते में खराब होने से अचानक जाम लग गया। इससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, मौके पर तैनात यातायात पुलिस जाम को बहाल करने में जुटी रही। करीब एक घंटा बस सड़क पर खड़ी रहने से बार-बार जाम की स्थिति पैदा हुई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली गेट से एक बजे के आसपास निजी बस पांवटा साहिब के लिए निकली ही थी कि 20 मीटर आगे गुरूद्वारा साहिब के ठीक नीचे बस में अचानक तकनीकि खराबी आ गई। बताया गया कि बस का प्रेशर डाउन हो गया और बस आगे नहीं जा सकी। इससे अचानक जाम लग गया। इस बीच कई दोपहिया और छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दिल्ली गेट के पास अचानक पैदा हुई जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और जाम बहाल कराया। जाम की ये स्थिति बीच-बीच में कुछ देरी के लिए बनी रही। सवा दो बजे के आसपास बस की खराबी दूर होने के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो सका।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group