नाहन में बनाया गया ड्रॉप ऑफ होप ग्रुप जरूरतमंद लोगों के लिए हो रहा कारगर साबित

ByAnkita

Mar 25, 2023
Drop-of-Hope-group-created-.jpg

ग्रुप के 7 सदस्यों ने एक साथ जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया रक्तदान

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में बनाया गया ड्रॉप ऑफ होप ग्रुप जरूरतमंद लोगों के लिए कारगर साबित हो रहा है। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में ड्रॉप ऑफ हो ग्रुप के 7 सदस्यों ने एक साथ जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान किया।

ड्रॉप आफ होप ग्रुप के संदीप कुमार, मुनित कल्याण, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, सुनील वर्मा, कुणाल शर्मा व गौरव कुमार ने गर्भवती महिलाओं सहित अन्य डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया।

ड्रॉप ऑफ होप ग्रुप के प्रधान ईशान राव ने बताया कि अभी तक ग्रुप के सदस्य नाहन, आईजीएमसी शिमला, चंडीगढ़, मोहाली व देहरादून आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर चुके हैं। अभी तक 300 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया जा चुका है।

नाहन शहर में ड्रॉप आफ होप ग्रुप बनने के बाद आपातकाल में ब्लड की जरूरत पड़ने पर मरीज के तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ रहा है। इससे मरीज को समय पर ब्लड मिल रहा है। तीमारदारों का समय भी बच रहा है। ड्रॉप ऑफ होप ग्रुप के पास रिक्वायरमेंट आने के बाद ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस प्रकार ब्लड की रिक्वायरमेंट को पूरा करवाया जाता है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: