Himachalnow/नाहन
ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में चल रही फर्स्ट ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और लुधियाना के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने लुधियाना को 3-2 से पराजित किया। इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
वीरवार को इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा रहे।उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया. बता दें कि नाहन में लंबे अरसे बाद फुटबॉल का जादू देखने को मिल रहा है।80 के दशक के आखिर तक यहां राकेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की खुमारी सिर चढ़कर बोलती थी।इसे फुटबॉल खिलाड़ी की स्मृति में आयोजित किया जाता था। यहां मोहन बागान जैसी टीमें भी अपना जौहर दिखाती थी।उल्लेखनीय है कि ये फुटबॉल टूर्नामेंट नॉक आउट पर खेला जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टूर्नामेंट का समापन 23 नवंबर को होगा. प्रतियोगिता के समापन समारोह पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे इस मौके पर जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र थापा, महासचिव मनोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह छेत्री, सचिव महेंद्र छेत्री, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल सहित आदि मौजूद रहे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group