नाहन में दिखी संस्कृति की झलक, पहाड़ी सांस्कृतिक उत्सव में मचाया धमाल

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 27, 2021

विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने एक से बढ़कर दी एक शानदार प्रस्तुति, दर्शकों का मोहा मन

HNN / नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में पहाड़ी सांस्कृतिक उत्सव 2021 का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एसएफडीए हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही। दरअसल संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस पहाड़ी सांस्कृतिक उत्सव में जिला के विभिन्न सांस्कृतिक दलों सहित अन्य कलाकारों ने पहाड़ी संस्कृति की झलक पेश करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक गीत, नृत्य व खेलटू करियाला आदि पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। खासकर चकरेड़ा तलवार नृत्य समूह मशवाड़ द्वारा कुसेणु की प्रस्तुति, बाउनल सांस्कृतिक दल, जौनसारी लोक नृत्य व दीप खदराई के गायन ने पंडाल में मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लुटी। कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से रूबरू करवाते है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जौनसार बाबर व सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र की संस्कृति आपस एक जैसी है, जिसे संजोएं रखने की आवश्यकता है। डीसी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: