लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में किराए के मकान में रह रहे 30 वर्षीय व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत

Ankita | 13 सितंबर 2023 at 10:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बता दें यहां करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र नाइया राम निवासी भाटगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्ण चंद नाहन में डाइट के समीप किराए के मकान में रहता था। मृतक की पत्नी मीना ने पुलिस को बताया कि उसके पति को टेबल फैन का कवर नीचे उतारते समय अचानक बिजली की नंगी तार से करंट लगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके बाद लकड़ी के पटड़े की मदद से पति को करंट से छुड़वाया। घटना के बाद परिजनों ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु उसने तब तक दम तोड़ दिया था। खबर की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें