नाहन में इतने नवम्बर से होगा दशमेश कबड्डी कप का आयोजन

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 11, 2021

विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी से किया जाएगा सम्मानित

HNN / नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में गुरू नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित एक दशमेश कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा है। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी प्रत्येक वर्ष कबड्डी कप का आयोजन करती है।

लेकिन बीते दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी। लेकिन अब एक बार फिर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक लड़कों व लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी खिलाड़ी भाग ले सकते है।

The short URL is: