लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में इतने नवम्बर से होगा दशमेश कबड्डी कप का आयोजन

PRIYANKA THAKUR | 11 नवंबर 2021 at 12:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी से किया जाएगा सम्मानित

HNN / नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में गुरू नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित एक दशमेश कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा है। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि सोसायटी प्रत्येक वर्ष कबड्डी कप का आयोजन करती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लेकिन बीते दो वर्ष से कोरोना महामारी के चलते प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी। लेकिन अब एक बार फिर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक लड़कों व लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी खिलाड़ी भाग ले सकते है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें