नाहन महाविद्यालय व हिमालयन संस्थान के बीच एमओयू साइन

ByAnkita

Mar 20, 2023
MoU-signed-between-Nahan-Co.jpg

शैक्षणिक आदान-प्रदान सहमति के तहत फार्मा इकाई का किया भ्रमण

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन और हिमालयन संस्थान कालाअंब के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू साइन हुआ है। इसके लिए दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नाहन के वाणिज्य विभाग के छात्रों के एक दल ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और हिमालयन कालेज का भ्रमण किया। सबसे पहले छात्रों ने कालाअंब की फार्मा कंपनी अलेन क्योर बायो टेक लिमिटेड में दवाई निर्माण की प्रक्रिया और प्रबंधकीय कार्यों का ज्ञान हासिल किया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिराज संधु ने छात्रों को भविष्य में रोजगार के लिए छात्रों को आमंत्रित किया। मैसर्ज डी फार्मासिया कंपनी के प्रबंध निदेशक देव राणा ने छात्रों को विभिन्न प्रबंधकीय कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने फार्मा उद्योग के विभिन्न आयामों से भी अवगत करवाया। इसके बाद हिमालयन कॉलेज के उप निदेशक विकास बंसल ने छात्रों का स्वागत किया और हिमालयन कॉलेज नए चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: