HNN/नाहन
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में विशेष सहयोग के लिए आंबवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर को महिला एवं विकास विभाग की ओर से विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विकास खंड नाहन के तहत आने वाली इस पंचायत में गत दिनों स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों को वाटर कूलर कम हॉट एंड कोल्ड रेफ्रिजरेटर वितरित किए गए।
इससे नौनिहालों को मौसम के अनुसार गरम और ठंडा पानी उपलब्ध होगा। पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए पंचायत प्रधान का विशेष योगदान है। इसी कड़ी में पंचायत कार्यालय में गत शनिवार को पोषण दिवस मनाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान उपस्थित अभिभावकों को इस तरह के पोषक आहार बच्चों को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर आंबवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने कुर्सियां और दरियां आंगनबाड़ी केंद्रों को भेंट की। इस दौरान सीडीपीओ ने संदीपक तोमर को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group