Share On Whatsapp

HNN / नाहन

जिला सिरमौर के नेशनल हाईवे 7 पर कटासन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल डाला। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए वहां मौजूद लोग उसे तुरंत नाहन अस्पताल ले आए, जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक युवकों की पहचान 21 वर्षीय हरजीत उर्फ हनी पुत्र दीप सिंह और 23 वर्षीय गुरप्रीत उर्फ बॉबी पुत्र दीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवकों की मौत से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तो वहीं गोविंदगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि दोनों युवक रिश्ते में जीजा साला बनने वाले थे।

बताया जा रहा है कि हनी की बहन की शादी बॉबी के साथ जल्द होने वाली थी। वही, अज्ञात ट्रक बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। उधर एडिशनल एसपी बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Share On Whatsapp