नाहन
बस स्टैंड क्षेत्र से लापता हुआ युवक, त्रिलोकपुर की ओर देखा जाने का मिला सुराग
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र से 24 वर्षीय युवक तनुज के लापता होने का मामला सामने आया है। तनुज बीते 11 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के करीब घर से निकला था और तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों द्वारा कच्चा टैंक पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पिता की चाट गोलगप्पे की ठेली पर करता था मदद
तनुज के पिता श्याम सिंह कच्चा टैंक बस स्टैंड के पास गोलगप्पे की ठेली लगाते हैं और तनुज रोजाना उनके साथ काम में हाथ बंटाता था। बेटे की अचानक गुमशुदगी से परिवार गहरे सदमे में है। गरीब माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
काला अंब और त्रिलोकपुर में देखा जाने की मिली सूचना
श्याम सिंह को कुछ लोगों ने बताया कि उनके बेटे को काला अंब की शिव कॉलोनी के पास देखा गया था। वहां से पता चला कि वह त्रिलोकपुर की ओर गया है। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन अब तक तनुज का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास
एसपी निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम सक्रिय रूप से छानबीन में जुटी है। युवक के पास मोबाइल नहीं है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। बावजूद इसके, जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही गुमशुदा को ढूंढने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group