नाहन के प्राचीन हनुमान मंदिर में मनाई गई रामनवमी

HNN/ नाहन

नाहन के ऐतिहासिक काली स्थान तालाब के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। बता दें कि यह रामनवमी गुप्त नवरात्रि के दौरान मनाईं जाती हैं। इस दौरान मंदिर में सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी थी।

फायर स्टेशन के नजदीक स्थित इस मंदिर में हलवा प्रसाद वितरण भी किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। प्रसाद वितरण के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन आदि भी किया गया।

इसी दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी कमलेंद्र शर्मा ने कहा कि गुप्त नवरात्रि की रामनवमी का बड़ा महत्व होता है। इस दिन दान करने से कई दोषों का निवारण होता है। इस दौरान राम पंडित, भास्कर शर्मा, कमलेंद्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: