Himachalnow/नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के आदर्श विद्या निकेतन (एवीएन) सीनियर सेकंडरी स्कूल के जमा एक कामर्स विषय के छात्र अमित सोनी पुत्र तरसेम सोनी का चयन कोलकात्ता में होने वाली अंडर-17 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। ये होनहार खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलेगा।
स्कूल के प्रिंसिपल केके चंदोला ने बताया कि मंडी में हाल ही में संपन्न हुई राज्यस्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में शानदार खेल की बदौलत अमित का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 18 से 26 नवंबर तक कांगड़ा में हिमाचल की टीम का कोचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अमित भी शामिल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोलकात्ता में आयोजित की जाएगी। प्रिंसिपल ने अमित को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए नेशनल स्तर पर उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।इस उपलब्धि से स्कूल में भी खुशी का माहौल है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group