नाहन की गिरि पेयजल योजना बहाल, लोगों के घर पहुंचा पानी

HNN/ नाहन

आखिरकार 3 दिन बाद नाहन की गिरी उठाऊ पेयजल योजना बहाल हो गई है। पेयजल योजना के बहाल होने के चलते लोगों के घरों तक पानी पहुंचना भी शुरू हो गया है। ऐसे में नाहन वासियों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि धौण गांव के समीप भूस्खलन के कारण शहर को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली गिरी पेयजल योजना की लाइने क्षतिग्रस्त हो गई थी।

जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में तो पानी की नियमित आपूर्ति हो रही थी लेकिन कई क्षेत्रों में आवश्कतानुसार भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। वहीँ, जलशक्ति विभाग क्षतिग्रस्त पेयजल सप्लाई को दुरूस्त करने मेें मौके पर जुट गया और आखिरकार 72 घंटे बाद पेयजल योजना को बहाल कर लिया गया।

जिसके चलते शुक्रवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे के आसपास पानी भंडारण टैंकों में पहुंच गया और विभाग ने सप्लाई को चालू कर दिया। उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष राणा ने बताया कि गिरी उठाऊ पेयजल योजना को बहाल कर दिया गया है और नाहन शहर को पहले की तरह ही पानी की सप्लाई पहुंच रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: