HNN/ नाहन
नाहन स्थित सिद्ध शक्तिपीठ अघोरी कुटिया में आज एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों भक्तों ने यहाँ प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि 1 दिसंबर से अघोरी कुटिया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसका समापन आज हुआ है। इस कथा में दूरदराज क्षेत्रों व शक्तिपीठों से आए सिद्ध महात्मा भी शामिल हुए।
इस शक्तिपीठ के महंत हरिओम गिरी ने बताया कि प्रदेश व देश में सुख समृद्धि हो, शांति हो और लोगों में भाईचारे की भावना बनी रहे, इस उद्देश्य के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया गया था। उन्होंने कहा कि आज यहाँ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालुओ ने यहाँ पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।