लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN/ हमीरपुर

उपमंडल भोरंज के सुलगवान कस्बे में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान (75) हेमराज पुत्र शिवराम बीपीओ बाह्नवी के रूप में हुई है। हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है अभी तक पता नहीं चल पाया है लिहाजा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जानकारी अनुसार हेमराज अपने बहनोई के पास धमरोल गांव में रहता था। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त खाना खाने के बाद व्यक्ति अचानक से कहीं लापता हो गया। जिसके बाद व्यक्ति की तलाश की गई तो उसका शव हिमफैड फीड प्लांट के पास एक नाले में पड़ा हुआ मिला। थाना प्रभारी सूरम सिंह ने पुष्टि की है।