नाले में गिरने से 200 भेड़-बकरियों की मौत, भेड़ पालकों को भारी नुक्सान

HNN/ शिमला

जिला शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी इलाके के गेस्टा गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां 200 भेड़-बकरियों की नाले में गिरने से जान चली गई है। सैंकड़ों भेड़-बकरियों की मौत से भेड़-पालकों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

हादसा उस समय पेश आया जब डोडरा क्वार निवासी भेड़-पालक अपनी 1500 भेड़-बकरियां लेकर सिरमौर के पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ता तंग होने के कारण गेस्टा गांव के समीप 200 के करीब भेड़-बकरियां अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

उधर, बीती देर रात हुई इस घटना का पता जब राजस्व विभाग की टीम और जुब्बल पुलिस जवानों को लगा तो वह बुधवार सुबह मौके की ओर रवाना हुए। इस दौरान दोनों टीमों ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा भेड़-पालकों को हुए नुक्सान का आकलन के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: