HNN/सोलन
जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ में लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों के दिलों में खौफ फैलता जा रहा है। नालागढ़–रामशहर मार्ग पर एक बाइक सवार व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान नंदलाल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदलाल बीते कल शाम साढ़े 6 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर नालागढ़–रामशहर मार्ग पर राज महल को जाने वाले रास्ते से एक महिला के साथ गुज़र रहा था कि अचानक एक गाड़ी से नंदलाल पर फायरिंग होने लगी। फायरिंग होते ही पीछे बैठी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। उपस्थित लोगों द्वारा नंदलाल को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल नंदलाल को पीजीआई रेफर कर दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि नंदलाल पर तीन बार फायरिंग की गई थी। पहली गोली नंदलाल की बाजू, दूसरी गोली पेट को छूते हुए गई है और तीसरी गोली उसके पांव पर लगी है। एसपी मोहित चावला इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायज़ा लिया। एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चला है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group