Himachalnow/नालागढ़
नालागढ़ में 13 से 15 दिसंबर को होगा ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला, लोक कलाकारों के लिए आवेदन आमंत्रित
नालागढ़ में 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने बताया कि इन सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के इच्छुक लोक कलाकार 7 दिसंबर, 2024 तक अपने आवेदन उपमंडलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में जमा कर सकते हैं।
लोक कलाकारों के लिए ऑडिशन संभव
राजकुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर लोक कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन भी करवाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कलाकार अपना आवेदन ईमेल sdmnalagarh-solan@gmail.com के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा मंच
रेडक्रॉस मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलेगा। इस आयोजन से न केवल क्षेत्रीय संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दर्शकों को भी हिमाचली संस्कृति का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
7 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तिथि
उन्होंने कलाकारों से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करें। समय पर आवेदन न करने वाले कलाकारों को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर नहीं मिल पाएगा।