HNN / धर्मशाला
नारकोटिक्स सेल की टीम ने देर रात दो नशा तस्करों को हेरोइन की खेप सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय किरण कुमार निवासी धर्मशाला और 30 वर्षीय गौरव कुमार निवासी शाम नगर धर्मशाला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक नशा तस्करी को आगे सप्लाई करने वाले हैं।
जिसके बाद नारकोटिक्स सेल की टीम ने नाका लगाकर दोनों युवकों को 5.5 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। बता दे कि इन दोनों आरोपियों में से किरण कुमार के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत है। वही दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। कोर्ट ने दोनों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।