Share On Whatsapp

HNN/ बद्दी

महिला पुलिस थाना बद्दी के तहत गांव थाना में एक प्रवासी नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पुलिस थाना बद्दी में दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह बद्दी में अपने परिवार सहित किराए के मकान में पिछले 10 सालों से रह रही है।

इसकी दो बेटियां हैं बड़ी बेटी बालिग है और छोटी बेटी नाबालिग। बीते सोमवार जब इसकी छोटी बेटी करीबन 3.30 बजे शाम को बाथरूम से निकली तो तभी आशीष नामक लडक़े ने बाथरूम में ले जाकर जबरदस्ती इसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन सोमवार को डर के चलते इसकी बेटी ने इसे कुछ नहीं बताया और मंगलवार को इसकी बेटी ने बताया कि आशीष ने इसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाना ने महिला की शिकायत के बाद पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मेडिकल करवाया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share On Whatsapp