HNN/ चम्बा
जिला चम्बा में नाबालिग लड़की सहित तीन को सांप ने डंस लिया। जब तीनों की तबीयत बिगड़ी तो उनके परिजनों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लेकर पहुंचे। गनीमत यह रही है कि समय रहते सही उपचार मिलने के चलते तीनों की हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी अनुसार साच के नागोड़ी निवासी नाबालिग लड़की सहित सिल्लाघ्राट निवासी एक महिला व कुपवाड़ा के ओहली निवासी एक अन्य महिला जब घासनी में घास कटाई व खेतों में फसल बटोरने के कार्य में जुटी हुई थी तो उन्हें सांप ने डंस लिया।
जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लेकर आए जिससे उनकी जान बच गई।