नाबालिग बाईक चालक ने वृद्ध को मारी टक्कर

BySAPNA THAKUR

Oct 29, 2021

HNN/ बद्दी

पुलिस थाना मानपुरा के तहत डोडूवाल में एक नाबालिग मोटर साईकिल चालक ने एक वृद्ध को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ लापरवाह से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस थाना मानपुरा में दर्ज ब्यान में परमजीत सिंह पुत्र राम लाल निवासी ढेला ने बताया कि वह अपने निजी काम से घर की तरफ जा रहा था। तभी डोडूवाल में अंबूजा कंपनी के गेट के सामने एक आदमी जख्मी हालत में गिरा था और काफी लोग इक्ट्ठे हुए थे। जब इसने जाकर देखा जो इसके गांव का 60 वर्षीय नोरिया राम पुत्र राम लोक बुरी तरह से जख्मी हालत में गिरा था।

इसके समीप एक देव कमल पुत्र ज्ञान बहादुर नाबालिग लडक़ा और बाईक भी गिरे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि नोरिया राम को नाबालिग देव कमल ने तेज रफ्तार बाईक से पीछे से टक्कर मारी थी। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

The short URL is: