नाचन निर्वाचन क्षेत्र में कुल 126 मतदान केंद्र व 90, 158 मतदाता
HNN/ मंडी
नाचन विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के अन्य निर्वाचन क्षेत्र साथ ही 1 जून, 2024 को मतदान होना है। नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदान, मतदान केंद्र व अन्य जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर व सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुल 126 मतदान केंद्र है जिनमें लगभग 90158 मतदाता हैं, यह 126 मतदान केंद्र 116 स्थानों पर स्थित हैं एवं सभी ग्रामीण मतदान केंद्र हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं जैसे रैंप, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालय, बिजली व पीने के पानी कि सुविधा तथा फर्नीचर बारे सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। सबसे ऊंचा मतदान केंद्र 82-मुरहाला है जो 7900 फीट की ऊंचाई पर स्थित है तथा इस मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टी को लगभग एक घण्टे का पैदल रास्ता तय करना पड़ेगा।
सबसे कम ऊंचाई पर 31-भौर-।। जो 2580 फीट पर स्थित है। सबसे ज्यादा मतदाता 40-घांघल में 1318 है जबकि सबसे कम मतदाता 85-छैणमेगल में 107 है। 23-ढाबन-1 व 29-कनैड-III को अति सन्वेदनशील मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है, जहां पर माइक्रो आब्जर्वर भी लगेंगे। 28-नाचन में 79-डीपीएफ देवीदढ़ मतदान केंद्र जो कि वन विश्राम गृह देवीदढ़ में स्थित है जिसे इस बार ग्रीन मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय संस्कृति की झलक मिलेगी।
इसके अतिरिक्त चार मॉडल मतदान केन्द्र-69-बरनोग, 86-धिश्ती, 105-बासा (ख्योड़) व 113-कण्ढोल भी स्थापित किए गए हैं, इनमें से 105-बासा (ख्योड़) और 113-कण्ढोल मतदान केन्द्रों को महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा, जबकि 72-धरवार मतदान केंद्र को युवा कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा तथा 73 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की सुविधा होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group