HNN/ मंडी
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाचन निर्वाचन क्षेत्र में 79-देवीदढ़ को ग्रीन पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। ग्रीन पोलिंग बूथ बनाने का उद्देश्य मतदान के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षण करने के संदेश से ग्रीन पोलिंग बूथ स्थापित किया जा रहा है।
इसी आधार पर सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट के द्वारा नाचन निर्वाचन क्षेत्र में सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान ग्राम पंचायत जहल एवं स्थानीय लोगों द्वारा 79- देवीदढ़ ग्रीन मतदान केन्द्र में सफाई कर इस अभियान को शुरू किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह अभियान लोक सभा चुनाव-2024 के अन्तर्गत “मां भी पाणा वोट” अभियान के तहत चलाया गया है। ऐसा ही अभियान नाचन विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों, सभी शिक्षण संस्थानों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों एवं स्थानीय लोगों द्वारा चलाया जाएगा।
ताकि लोगों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं 1 जून, 2024 को भारी मतदान के बारे में जागरूक किया जा सके। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नाचन निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group