नाके के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ धरे युवक-युवती

HNN / कुल्लू

जिला कुल्लू में पुलिस को नाके के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि पुलिस ने युवक-युवती को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फतेह चंद और पूजा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस एएसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में बजौरा कटोला मार्ग पर गश्त पर थी।

इस दौरान पुलिस ने मंडी की तरफ से आ रही एक कार को तलाशी के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान युवती के पास से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन की खेप को कब्जे में लेकर युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: