ARREST4-1.jpg
Share On Whatsapp

HNN / मंडी

जिला मंडी में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय समर्थ शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम लाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार की टीम पुंघ में नाके पर मौजूद थीं। इस दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क पर एक व्यक्ति अकेला बैठा हुआ था। जब पुलिस ने व्यक्ति के पास जाकर उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। व्यक्ति को घबराता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 34.03 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

Share On Whatsapp