HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। बाजारों में हद से ज्यादा भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा होने लगा है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई जबकि 159 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 1796 पहुंच गई है। हालाँकि बीते दिनों की अपेक्षा इनमें हल्की गिरावट आई है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज बंद है जिसके चलते संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है परंतु रोजाना डेढ़ सौ से 200 के बीच संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।