नहीं थम रहा एचआरटीसी बसों की बैटरियां चोरी होने का सिलसिला

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एचआरटीसी बसों से बैटरी चोरी होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शातिर एचआरटीसी बसों की बैटरियां उड़ा रहे हैं। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर एचआरटीसी बसों की बैटरियों पर हाथ साफ कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि पुलिस द्वारा रात को गश्त भी बढ़ाई गई है बावजूद इसके यह बैटरी चोरी गिरोह सक्रिय है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शातिरों ने 17 एचआरटीसी बसों की 34 बैटरियां उड़ाई है। शातिरों ने मात्र एक सप्ताह के भीतर इस वारदात को अंजाम दिया है। बस की बैटरियां गायब होने के चलते बसों का संचालन कर पाना मुश्किल हो गया है। बैटरियां ना होने से अधिकतर बसें खड़ी हो गई है। ऐसे में एचआरटीसी को भी काफी घाटा उठाना पड़ रहा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: