लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे में धुत दो भाइयों को झगड़ा करना पड़ा महंगा, जेल की खानी पड़ी हवा

PRIYANKA THAKUR | 9 नवंबर 2021 at 4:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना

जिला ऊना के उपमंडल अंब में दो भाइयों का आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों को जेल की हवा खानी पड़ गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में स्वजनों ने बताया कि सुखविंदर लाल व जितेंद्र कुमार नशे में धुत होकर बहसबाजी कर रहे थे। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।

परिजनों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नशे में धुत होने के चलते दोनों ने किसी की नहीं सुनी और एक दूसरे के साथ झगड़ा करते रहे। आखिरकार मजबूरन परिवार वालों को इस बारे में पुलिस को सूचना देनी पड़ी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जेल में डाल दिया। उधर, एचडीपीओ अंब इल्फा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को एक रात जेल में रखा और आज दोनों को कोर्ट में पेश करके जमानत पर रिहा कर दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें