HNN/ नाहन
नाहन से सराहां जा रही एचआरटीसी की बस के ऑल्टो कार से टकरा जाने का मामला जानकारी में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाहन निवासी गौरव कुमार अपनी कार संख्या ऑल्टो (एचपी 71ए1584) में तीन और लोगों के साथ सवार होकर शिमला रोड की ओर से नाहन की ओर जा रहा था। घटना करीब 5:45 बजे के आसपास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5:30 बजे नाहन से सराहां जाने वाली एचआरटीसी की बस जैसे ही पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर पीछे से गुजर रही थी तभी यह ऑल्टो कार रॉन्ग साइड जाते हुए बस से टकरा गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी जैसे ही बस से टकराई तो गाड़ी में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया।
दुर्घटना की जानकारी चालक के द्वारा अपने अड्डा इंचार्ज को दी गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस को भी सूचित किया गया। सदर थाना पुलिस को जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजविंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार चालक नशे में धुत था।
पुलिस के द्वारा उसे सुरक्षित गाड़ी से निकालते हुए पुलिस वाहन में बिठाया गया। इस दुर्घटना में ऑल्टो कार को काफी नुक्सान हुआ है जबकि चालक सुरक्षित है। पुलिस के द्वारा इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है। उधर, डीएसपी मीनाक्षी को दो बार फोन कॉल भी किया गया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
वहीं जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार को भी फोन किया गया मगर उन्होंने भी फोन नहीं उठाया। मौके पर मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राजविंदर के अनुसार ऑल्टो कार चालक का मेडिकल करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि चालक के द्वारा किस तरह का नशा किया गया यह मेडिकल के बाद ही बताया जा सकेगा।