नशे की खेप सहित व्यक्ति गिरफ्तार, गश्त के दौरान मिली सफलता

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

HNN/ बिलासपुर

घुमारवीं थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशे की खेप सहित हिरासत में लिया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद हुई है। बता दें कि पुलिस ने घुमाणी चौक पर गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया।

आरोपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी।

The short URL is: