HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहे हैं। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद भी जिला में नशे का काला धंधा खूब फल-फूल रहा है।
ताजा मामले के तहत जिला की स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशे की खेप सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने लेतरी में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान टीम ने शक के आधार पर गोडल निवासी संजय कुमार को जांच के लिए रुकवाया।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। खबर की पुष्टि डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने की है।