HNN/ सोलन
जिला में नशे की खेप सहित तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आरोपियों की शिनाख्त प्रिंस, जितेंद्र व सैफ अली के रूप में हुए हैं जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला जिला सोलन के उपमंडल अर्की का है।
यहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अर्की-शिमला सड़क मार्ग पर श्यारडा पुल के पास दबिश दी तो शयारड़ा पुल से आगे शालाघाट की तरफ जा रही एक गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया गया जिसमें 3 युवक सवार थे। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो वह घबरा गए।
इस दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है साथ ही उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है।