Smuggler-caught-with-charas.jpg

नशे की खेप सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

HNN/ चंबा

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस आए दिन गश्त और नाकाबंदी के दौरान इन नशा तस्करों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बन्नू नाले के पास नाका लगा रखा था।

इसी दौरान पुलिस को वहां से पैदल गुजर रहे एक युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 108 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले में अतुल कुमार (22) पुत्र भानु प्रताप निवासी मोहल्ला अप्पर जुलाखड़ी चंबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डीएसपी अजय कपूर ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: