HNN/ मंडी
सुंदरनगर थाना पुलिस ने दो युवकों से नशे की खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने धनोटू में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच सुंदर नगर की ओर से आ रही एक गाड़ी एचपी-49-1287 को जांच के लिए रुकवाया गया।
गाड़ी में 32 वर्षीय सतीश कुमार निवासी कनैड और 24 वर्षीय धीरज कुमार निवासी भरडवान सवार थे जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो वह घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो 10.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि कार सवार दो युवकों से हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।