HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू की सैंज घाटी में पुलिस ने एक तस्कर को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जिसकी पहचान 40 वर्षीय उमाशंकर पुत्र लुना राम निवासी वार्ड नंबर-14 पुरानी वादी जिला गंगा नगर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सैंज पुलिस की टीम को यह सफलता तलाडाइ पुल के पास गश्त के दौरान मिली। पुलिस ने शक के आधार पर इस व्यक्ति को तलाशी के लिए रुकवाया। जब व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह पुलिस के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
जिसके बाद पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग को खोला तो उसमे से चरस निकली, जिसका वजन 762 ग्राम पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया और मामले की जाँच में जुट गई। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लेके आया था और उसे कहां बेचने जा रहा था।