HNN / कांगड़ा
कांगड़ा पुलिस के हाथ नशे की खेप को लेकर बड़ी सफलता लगी है। यहां पालमपुर क्षेत्र की पुलिस ने महिला समेत एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम न्यूगल पुल पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बागौड़ा की ओर से आ रही एक आल्टो कार को पुलिस ने तलाशी के लिए रुकवाया।
पुलिस ने जब कार रोककर उनसे पूछताछ की तो चालक घबरा गया। व्यक्ति को घबराता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 1 किलो 204 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी बीरबल व महिला को गिरफ्तार कर नशे की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group