नशीली गोलियों की खेप सहित हिरासत में लिया व्यक्ति

HNN/ ऊना

सदर पुलिस की टीम ने बहड़ाला गांव में 2599 नशीली गाेलियां की खेप सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार निवासी बहड़ाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार सदर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल राम अवतार की अगुवाई में पुलिस टीम ने बहड़ाला गांव में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस को देख कर राजेश कुमार घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को जब व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से नशीली दवाओं की 2599 गाेलियां बरामद हुई।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: