HNN/ कुल्लू
जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए चरस की एक बड़ी खेप सहित व्यक्ति को धर दबोचा है। बंजार पुलिस की टीम ने फागू पुल के पास नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान एक गाडी नंबर (सीएच 01 एइ 5100) को जाँच के लिए रुकवाया गया।
गाडी में 36 वर्षीय दीप कुमार निवासी मडियाली डाकघर व तहसील नैना देवी थाना कोटकहलूर जिला बिलासपुर सवार था। पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक किलो 23 ग्राम चरस बरामद हुई।
लिहाजा पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की जाँच जारी है।
Share On Whatsapp