HNN/ कुल्लू
जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए चरस की एक बड़ी खेप सहित व्यक्ति को धर दबोचा है। बंजार पुलिस की टीम ने फागू पुल के पास नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान एक गाडी नंबर (सीएच 01 एइ 5100) को जाँच के लिए रुकवाया गया।
गाडी में 36 वर्षीय दीप कुमार निवासी मडियाली डाकघर व तहसील नैना देवी थाना कोटकहलूर जिला बिलासपुर सवार था। पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक किलो 23 ग्राम चरस बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की जाँच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group