HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चरस तस्करी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी यहां नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने चरस की बड़ी खेप सहित एक तस्कर को हिरासत में लिया है। आरोपी पाला सिंह पुत्र सुखदेव निवासी मोगा पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार, भुंतर कस्बे के साथ लगते जरढ में टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान भुंतर की ओर से आ रहे वाहन को पुलिस ने जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान गाड़ी में सवार व्यक्ति की जब संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 842 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।