नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

HNN / चंबा

चंबा पुलिस लगातार नशा तस्करों को नशे के सामान के साथ पकड़ रही है। वहीं पुलिस ने एक बार फिर जिला मुख्यालय स्थित नए बस स्टैंड के समीप पंजाब के दो व्यक्तियों से नशे की खेप बरामद की है। आरोपियों की पहचान मोहन पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अमृतसर व शुभम पुत्र श्याम कुमार निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बस स्टैंड के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान चंबा-मंडी वाया पठानकोट होते हुए चंबा आने वाली बस से जब सभी यात्री बाहर निकले तो पुलिस को इन दो व्यक्तियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ।

जब पुलिस ने शक के आधार पर इनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार ने की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: